Saturday 4 August 2018

Why All corrupt , Bahubalis, Goons, Killers are joining hands and fighting for their existence




 दलितों को लग रहा कि जल्द ही नई संविधान सभा गठित होने वाली है जिसमें मनुस्मृति के नियमों को लागू किया जाना है और 
उनके विकास में रिवर्स गियर लग जाएगा जो उन्हें सीधे उत्तर वैदिक काल में ले जाएगा।

- हिंदुओं को लग रहा है कि आने वाले कुछ वर्षों में भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा और भारत में औरंगजेब शासन आ जाएगा।

- मुस्लिमों को लग रहा है कि RSS कुछ ही दिनों में ISIS जैसा खूंखार संगठन बन जाएगा और आतंकवाद का रंग भगवा हो जाएगा।

- सवर्ण को लग रहा है कि आरक्षण की वजह से उसकी युवा पीढ़ी बेरोजगार और बेचारी होती जा रही है।
जो सही भी हो सकता है।


ये सभी कल्पनाएँ कहाँ से उपजीं?
 क्या वास्तव में हमारे आसपास ऐसे हालात पनप रहें हैं या कुछ और??

अगर हम ईमानदारी से विश्लेषण करेंगे तो पाएंगे कि असल में ये सारी अवधारणाएं वाट्सऐप और फेसबुक पर अंधाधुंध फैलाए 
जा रहे उन्मादी कापी पेस्ट का नतीजा हैं।
40 साल पहले के भारत मे और आज के भारत मे कुछ बहुत ज्यादा फर्क नही है।
अब सिर्फ गुंडो , चोरो, डाकुओ की दुकान बंद होने का खतरा है । जिन्होंने लूट के पैसे से अकूत संपत्ति जमा कर ली है और 
उसके खोने का खतरा उनके सर पर मंडरा रहा है।
सारे चोर लुटेरे एक हो चले हैं और ऐसा उन्मादी माहौल तैयार करना चाह रहे हैं कि लगे देश खतरे में है।

ये कापी पेस्ट लंबे लंबे मैसेज,
भड़काऊ फोटो 
और तमाम वीडियो की शक्ल में बहुतायत से प्रचलित हैं।

अगर हम सोशल मीडिया की छद्म दुनिया से निकलकर अपने आसपास लोगों को देखें तो यकीनन एक सौहार्दपूर्ण भारत नज़र आएगा.. 
लेकिन 
अगर हम अभी भी नहीं चेते और इन्हीं वाहियात फारवर्डेड मैसेजों के आधार पर दूसरों के लिए अपनी अवधारणाएं बनाते 
रहे तो यह भी संभावना है कि पास में खड़ा आदमी अचानक हमला कर बैठे।

ये सब राजनैतिक प्रयोजन हैं इनमें उलझने से हमारी जानें जाएंगी, हमारे घर जलेंगे यहां तक कि पुलिस भी हमें ही धुनेगी.....
 सत्ता की पंजीरी वे लूटेंगे जिन्होंने मैसेजों की बमबारी के लिए आईटी कम्पनियां नियुक्त की हैं....

इसलिए.... सावधान रहिये ...  हम अभी भी अजनबियों को चाचा ताऊ भैया दद्दा कहने वाली संस्कृति के वाहक हैं।
 हममें से कोई नहीं है जो जाति पूछकर  संबोधन करता हो।
 सोशल मीडिया से फैलती आग में जलने और समाज को जलाने से बचें
 फिर देखिए हमारा परिवेश कितना सौहार्दपूर्ण होगा।

जय हिन्द
और जय हिंद की सेना
Prem Anveshi